Patna: खगड़िया के पीपरपांती कमला नदी के किनारे से एसटीएफ ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में अलौली थाना क्षेत्र के औराडीडीह निवासी मो० अंशारूल और मो० चाँद का नाम शामिल है. मौके पर से 4 रायफल थी नॉट थी मार्क, एक बाईक और मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया एसपी के दिशा-निर्देश पर हथियार तस्करी एवं तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापामारी अभियान जारी है. इसी क्रम में अलौली थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पीपरपांती कमला नदी के किनारे 4 रायफल थी नॉट थी मार्क, मोबाईल, बाईक के साथ दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में अलौली थाना (कांड संख्या-501/25) में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस दोनो आरोपी के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है.
