Patna: कटिहार के मिलिक टोला मरघीया से हथियार तस्कर को बरारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरारी थाना क्षेत्र के मिलिक टोला मरघीया निवासी गिरफ्तार आरोपी अमन कुमार के निशानदेही पर 2 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 2 मैगजीन और 24 गोली पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरारी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मिलिक टोला मरघीया में एक व्यक्ति अवैध रूप से हथियार की तस्करी रह रहा है. सूचना पर बरारी थाना पुलिस दलबल के साथ ग्राम मिलिक टोला मरघीया में पहुँचकर छापामारी किया. छापामारी के क्रम में अमन कुमार को 2 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 2 मैगजीन, 24 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.
