Ranchi: कार, बाइक में सवार हथियार से लैस अपराधी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते आरोपी को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपी में शामिल आरोपी ज्वेलर्स दुकान फायरिंग में भी शामिल था. गिरफ्तार आरोपी में चतरा जिले के पत्थलगड़ा निवासी शक्ति गिरी उर्फ सायको टाइगर, भेलवाडीह निवासी मनीष यादव, बाजारटांड़ निवासी मुकेश कुमार सोनी, ईचाक निवासी राहुल कुमार वर्मा, गोलू कुमार, केसरी चौक निवासी शुभम अग्रवाल, सतौरा निवासी रवि रौशन कुमार, हजारीबाग के बरकट्ठा निवासी नितीश कुमार और सोहरा बादल कुमार सिंह का नाम शामिल है.
आरोपी के निशानदेही पर एक 9 एमएम पिस्टल, 2 गोली, एक 7.65 एमएम पिस्टल, 4 गोली, 3 KF 8 MM गोली, ग्रैंड विटारा कार (JH01FN 8668), पल्सर (JH01DE 5443), घटना में प्रयुक्त गमछा और 8 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
घटना की जानकारी देते हुए गुरुवार को हजारीबाग एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी उत्तम यादव गिरोह के सदस्य हथियारों से लैस होकर पल्सर एवं ग्रैंड विटारा कार में सवार होकर हजारीबाग शहर के संत कोलंबस कॉलेज रोड क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम कार्मेल स्कूल मोड़ से बस स्टैंड की ओर एंटी-क्राइम चेकिंग के दौरान पल्सर बाइक सवार दो युवक तथा उसके पीछे ग्रैंड विटारा कार में 5–6 युवक आते दिखे. रुकने का इशारा करने पर सभी गाड़ियों समेत वेल्स ग्राउंड के पीछे कच्चे रास्ते से भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 7 आरोपियों को घटनास्थल से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने स्वयं को उत्तम यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर 22 मई को श्री ज्वेलर्स फायरिंग में शामिल दो अन्य अपराधी नितीश कुमार एवं बादल कुमार सिंह को रांची के करमटोली से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि वे 22 जून को श्री ज्वेलर्स में रंगदारी के लिए फायरिंग की घटना में शामिल थे. इस घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल, कार और गमछा बरामद किया गया है.
