Patna: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सीवान जिले के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. पथ प्रमंडल, सीवान अंतर्गत सीवान-सिसवन पथ से चैनपुर रसूदपुर पथ भाया बवनदही पॉलिटेक्निक कॉलेज पथ के चैनेज 0+00 से चैनेज 3+40 (कुल लंबाई 3.400 कि.मी.) तक सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है.
श्री चौधरी ने कहा-इस योजना पर कुल 22 करोड़ 22 लाख 48 हजार रुपये की लागत आएगी. परियोजना का निष्पादन पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल सीवान द्वारा कराया जाएगा. कार्य का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2025-26 निर्धारित किया गया है. इस परियोजना से सीवान, सिसवन, चैनपुर, रसूदपुर एवं आसपास के इलाकों के लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी और क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों, खासकर बवनदही पॉलिटेक्निक कॉलेज से जुड़ाव भी और सुदृढ़ होगा.
