Patna: राज्य सरकार, किसानों और बेरोजगार युवक -युवतियों के लिए स्वरोजगार का सुहनरा मौका दे रही है. इसके लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने ‘समग्र गव्य विकास योजना’ के तहत आवेदन आमंत्रित किया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए 25 जुलाई 2025 तक वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. माना जा रहा है कि बिहार सरकार की इस योजना से राज्य में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार दिलाने में बड़ी मदद मिलेगी.
इस योजना के अंतर्गत दो, चार, पंद्रह और बीस उन्नत नस्ल के दुधारू मवेशियों, बाछी- हीफर की डेयरी इकाइयों की स्थापना के लिए ऋण-सह-अनुदान की सुविधा दी जा रही है. दो मवेशियों की इकाई के लिए 1.74 लाख रुपए, चार मवेशियों के लिए 3.90 लाख रुपए की लागत निर्धारित की गई है. जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति को 75 प्रतिशत और अन्य को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. वहीं पंद्रह और बीस मवेशियों की इकाइयों पर सभी वर्गों को 40 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है. जिसमें पंद्रह मवेशियों, बाछी -हीफर के लिए 15.34 लाख रुपए और बीस मवेशियों, बाछी -हीफर के लिए 20.22 लाख रुपए की लागत निर्धारित की गई है.
अब तक आ चुके है 1849 आवेदन
समग्र गव्य विकास योजना के तहत डेयरी स्थापित करने के लिए अब तक 2 दुधारू मवेशी श्रेणी में 1267 आवेदन आ चुके हैं. वहीं 4 दुधारू मवेशी श्रेणी में 447, 15 दुधारू मवेशी श्रेणी में 75, 20 दुधारू मवेशी श्रेणी में 60 आवेदन आ चुके हैं. इस तरह से अब तक कुल 1849 आवेदन आ चुके हैं.
