Ranchi: नामकुम के अंचल निरीक्षक के आवास समेत अन्य ठिकानों पर एसीबी एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बुधवार सुबह दबिश दी है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अंचल अधिकारी मुंशी राम की गिरफ्तारी मामले में हो रही है. एसीबी की टीम ने रांची के सदर सीओ मुंशी राम के करीबी नामकुम अंचल के राजस्व कर्मचारी सह उपनिरीक्षक राजेश कुमार के रांची के टेगौर हिल रोड स्थित अनन्या अपार्टमेंट आवास, गुमला के घाघरा स्थित किराये के मकान समेत बिहार के औरंगाबाद में रेड चल रही है.
