Ranchi: गोड्डा के हनवारा थाना पुलिस ने शिक्षक मो हिदायत अली हत्याकांड में शामिल एक अऩ्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र के परसा निवासी आरोपी मोहम्मद उमर उर्फ उमर फारुख को महगामा थाना क्षएत्र स्थित लगाई गांव से पकड़ा गया है.

बता दे कि 18 अक्टूबर को हनवारा थाना क्षेत्र के ग्राम परसा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में शिक्षक मोहम्मद हिदायत अली की मौत हो गई थी. एवं दो अन्य अब्दुल सुभान व मोहम्मद असद गंभीर रूप से घायल हो गया. इस संबंध में हनवारा थाना (कांड संख्या 48/25) में मामला दर्ज किया गया है. अबतक सात आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गुप्त सूचना मो उमर को लगाई से गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपी के विरुद्ध छापामारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed