Ranchi: राजधानी रांची के पंडरा इलाके में भूपेश साहू की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना के विरोध में स्थानीय लोग टायर जलाकर प्रदर्शन किया. पंडरा ओपी क्षेत्र के फ्रेंडस कॉलोनी चौक में सड़क जाम किया गया है. वही आसपास के दुकानों को भी बंद करा दिया.
बता दे कि राजधानी रांची के पंडरा ओपी इलाके बेखौप अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार भूपेश साहू का गला रेत दिया. और फरार हो गया. भूपेश आजसू पार्टी से जुड़े थे. गुरुवार शाम को पंडरा ओपी स्थित रवि स्टील के पास की घटना है. भूपेश साहू नामक दुकानदार को गंभीर अवस्था मे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गया. दुकान के नजदीक सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था. जहां लोगों की भीड़ जमा थी. बावजूद अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के दुकानदार डर से अपना दुकान बंद कर लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
