Ranchi: झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. बैठक में समारोह की सफलता एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिये विस्तृत समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में डीसी ने कहा की जिला प्रशासन का दायित्व है कि सभी तैयारियाँ समय पर और व्यवस्थित रूप से पूर्ण की जाएं ताकि समारोह भव्य एवं गरिमामय तरीके से संपन्न हो सके. कार्यक्रम स्थल परिसर की सम्पूर्ण तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा जलापूर्ति विभाग को पेयजल स्टॉल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन रांची को आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तथा आवश्यक चिकित्सीय कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए गए. डीसी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि समारोह के प्रत्येक घटक की तैयारी की समीक्षा प्रतिदिन की जाए तथा सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन समयसीमा के भीतर करें. बैठक में डीडीसी सौरभ भुवनिया, एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, ग्रामीण एसपी पारस राणा एवं ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, सिविल सर्जन, डॉ. प्रभात कुमार,  कार्यपालक अभियंता (विद्युत/पेयजल), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री बुधवार को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ विभिन्न जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध रूप से सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने साफ-सफाई, मंच निर्माण, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, स्वागत एवं प्रोटोकॉल व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ उच्च स्तर की एवं व्यवस्थित होनी चाहिए.  उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed