Saharsha:महिन्द्रा कार से पांच लाख के शराब के साथ एक आरोपी को सहरसा के जलई ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद शराब गंडौल चौक के रास्ते दरभंगा ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपी सरोज कुमार यादव दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के रोहार वार्ड नं0-09 का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहरसा एसपी के निर्देश पर शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बीते रात जलई थाना के रात्रि गस्ती टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक लाल रंग का महिन्द्रा कार से एक व्यक्ति भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर बिरौल चौक से गंडौल चौक होते हुए जमालपुर जिला दरभंगा की ओर लेकर जाने वाला है. सूचना पर गंडौल चौक पहुंच कर वाहन जांच लगाया गया. इसी क्रम में एक लाल रंग का महिन्द्रा कार बिरौल की ओर से गंडौल चौक की ओर आ रही थी जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, हालांकि आरोपी को पिछा कर पकड़ा गया. इस संबंध में महिषी (जलई) थाना (कांड सं0-323/2025) में मामला दर्ज किया गया है. वही अन्य फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. बरामद विदेशी शराब के संबंध में पुलिस बैकवर्ड लिंकेज खंगालने में जुट गई है.
