Ranchi: रांची के नामकुम के खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित एयर शो का भव्य तरीके से समापन किया गया. भारी संख्या में दर्शकों ने इस एयर शो को देखा. भारी भीड़ और उससे भी भारी उनका उत्साह चरम पर था. ज़ब विमान की गर्जना आकाश में सुनाई दी दर्शकों ने भारत माता के जयकारों से फिजा को जयकारों से भर दिया. इस एयर शो में भारतीय वायुसेना की टीम सूर्यकिरण ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
एयर शो सूर्यकिरण की टीम ने अपने विमानों से एक से एक हैरतअंगेज कलाबाजियों से सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया विमानों की अद्भुत कलाबाजियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. सूर्यकिरण की टीम ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया.

कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न

इस भव्य कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी मेहनत और समर्पण के कारण यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. जिला प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्था से दर्शकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की इस एयर शो ने रांची के लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया. विमानों की गर्जना और कलाबाजियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आर्मी ग्राउंड खोजा टोली नामकुम रांची में आयोजित (एयर शो) सूर्यकिरण की टीम के अद्भुत प्रदर्शन और सभी लोगों की मेहनत के कारण यह कार्यक्रम यादगार बन गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *