Patna: नवादा स्थित बड़ी दरगाह में एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ता के साथ मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. टाउन थाना (कांड संख्या-1131/25) में 11 नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. घटनास्थल पर जवानों को तैनात कर दिया गय है. पार्टी के कार्यकर्ता से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्याशी पर हमला किया गया. कहा आप इस मुहल्ला में घूसे कैसे. इसके बाद हाथापाई करने लगा. कहा निकलो यहां से. उन्होने मारपीट का आरोपी आरजेडी समर्थक पर लगाया गया है. कहा बेल्ट, चाकू निकाला गया था. प्रशासन के सामने मारा गया है. कैमरा तोड़ दिया गया, पहले से सोशल मिडिया पर फर्जी आईडी से धमकी दिया जा रहा था. सभी कौशल यादव का आदमी है.
