Patna: पंचायती राज विभाग के सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना की प्रगति के लिए ब्रेडा (Bihar Renewable Energy Development Agency) के मुख्य अभियंता, केंद्रीकृत अनुश्रवण प्रणाली (CMS) का संचालन कर रही एजेंसी Amnex Infotechnologies Pvt. Limited एवं सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन का कार्य कर रही एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में सचिव ने राज्य की ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन के दौरान आ रही चुनौतियों की जानकारी प्राप्त की तथा ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन का लक्ष्य ससमय प्राप्त करने के लिए एजेंसी प्रतिनिधियों को निदेशित किया. बैठक में सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार ने अधिष्ठापित सोलर स्ट्रीट लाइट्स का ब्रेडा के माध्यम से अनुश्रवण एवं रख- रखाव के लिए विकसित केंद्रीकृत अनुश्रवण प्रणाली (CMS) से अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत जोड़ना सुनिश्चित करने के लिए एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निदेशित किया। सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन के तीन दिन के अंदर अनिवार्य रूप से केंद्रीकृत अनुश्रवण प्रणाली ( CMS) से एजेंसी से जोड़ना सुनिश्चित करना है. साथ ही फॉल्टी सोलर स्ट्रीट लाईट्स की रिपोर्ट नियमित रूप से एजेंसियों को भेजी जाती है, उन्हें निर्धारित समयसीमा के अंदर बदलना भी एजेंसियों की जिम्मेदारी है. जिन एजेंसियों द्वारा सोलर स्ट्रीट लाईट्स के CMS इंटीग्रेशन कार्य ससमय नहीं किया गया है तथा फॉल्टी सोलर स्ट्रीट लाईट्स को ससमय नहीं बदला गया है उनके अनुरक्षण मद से होने वाले भुगतान पर रोक लगाने के लिए भी सचिव द्वारा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया.
सोलर स्ट्रीट लाईट के सीएमएस पोर्टल पर सिग्नल लॉस की स्थिति को शीघ्र दुरुस्त करने के लिए सचिव द्वारा एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निदेशित किया गया. सोलर स्ट्रीट लाईट के रख-रखाव के लिए एजेंसी द्वारा क्षेत्र में बनाए गए सर्विस स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए भी सचिव द्वारा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया. आयोजित बैठक में पंचायती राज विभाग के निदेशक नवीन कुमार सिंह, अपर सचिव आदित्य प्रकाश, संयुक्त सचिव शम्स जावेद अंसारी, संयुक्त सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार सहित विभाग एवं ब्रेडा के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें.
