Ranchi: तीन दिन पूछताछ के बाद ड्रग तस्कर महिला को जेल दिया गया है. कुख्यात महिला ड्रग तस्कर रूबी देवी उर्फ भाभी जी घर में ब्राउन शुगर बनाती थी. उसका पूरा परिवार इस करोबार में शामिल
था. बिहार के सासाराम की रहने वाली रूबी देवी उर्फ भाभी जी बढ़ते पुलिस दबिश के वजह से कोर्ट में सरेंडर की थी. रांची पुलिस ड्रग तस्कर भाभीजी को 21 जून को रिमांड पर लेकर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में तीन दिनों तक पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी भाभी ने बताया कि इस करोबार में उसका पति, देवर, भाई समेत पूरा परिवार शामिल है. वे लोग घर में ही ब्राउन शुगर बनाते हैं. जिसमे पूरा परिवार लगा रहता है. इसके अलावा कुछ और लोगों को भी ब्राउन शुगर बनाने के काम में लगाया जाता है. रांची में तकरीबन सभी विक्रेता उससे ही ब्राउन शुगर की खरीदारी करते हैं. उसने बताया कि आसपास के इलाके से सामग्री लाते हैं. इसके बाद उससे बनाते हैं. तस्करों से खुद डील करती है महिला कोतवाली डीएसपी ने बताया कि सुखदेवनगर थाने में आधा दर्जन केस दर्ज हैं.
