Ranchi: राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी का तबादला किया है. वही प्रतीक्षारत आईपीएस अधिकारी की भी पोस्टिंग की है. गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद प्रतीक्षारत रहे एमएस भाटिया को गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ के डीजी के पद पर तैनात किया गया है. वही गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ के डीजी अनिल पलटा का तबादला करते हुए रेल डीजी के पद पर तैनात किया गया है. आईजी प्रोविजन पंकज कंबोज को स्थानान्तरित करते हुए पुलिस हाऊसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है. प्रतीक्षारत शुभम कुमार खण्डेलवाल को सिमरिया एसडीपीओ, गौरव गोस्वामी पतरातू एसडीपीओ, वेदान्त शंकर को किस्को एसडीपीओ और शिवम प्रकाश को चक्रधरपुर एसडीपीओ के पद पर पदस्थापित गया है. वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है एवं उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है. उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है.
