Patna: फतुहा में टेंपू रिजर्व कर मुरगॉव में ड्राइवर के साथ मारपीट कर वाहन लेकर भाग रहे आरोपी को जहानाबाद के हुलासगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमे घोषी थाना क्षेत्र के बंशी बिगहा के रहने वाले अमरजीत कुमार, अलालपुर निवासी रिशु कुमार और हुलासगंज थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर के रहने वाले राजगुरू का नाम शामिल है. पुलिस लुटे गए टेम्पू (BR01PN-7969) व 3 मोबाइल बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक बीती देर रात पप्पु सिंह नामक व्यक्ति हुलासगंज थाना में जानकारी दी कि मेरा टेम्पु (BR01PN-7969) को पटना के फतुहा से पाँच व्यक्ति 900 रूपये में रिजर्व कर ग्राम-मुरगॉव आये तो सभी लोग मिलकर मार-पीट कर टेम्पु एवं मोबाइल छिन लिया. पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर हुलासगंज थाना (कांड सं0-123/25) में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया. वही पुलिस की अलग-अलग टीम पीड़ित के निशानदेही पर छापामारी की गई. छापमारी के क्रम में कोकरसा गाँव के सामने कोकरसा फॉल एवं मुर्गी फॉम के बीच पक्की नहर के पास एक विपरीत दिशा से आ रही टेम्पु को रोकने का प्रयास किया गया. परंतु पुलिस को देखकर चालक टेम्पु लेकर भागने का प्रयास किया. भागने के क्रम में टेम्पु पलट गया जिसमें से टेम्पु में सवार दो व्यक्ति को छोड़कर घटना में शामिल सभी व्यक्ति भाग गये. दोनों से पुछ-ताछ के आधार पर घटना में शामिल अमरजीत कुमार, रिशु कुमार, राजगुरू को गिरफ्तार किया गया. घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
