Patna: लघु सिंचाई प्रमंडल के कनीय अभियंता मामले में जांच करने गई पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है, इस मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी झारखंड पुलिस में तैनात है.
जानकारी के मुताबिक अनुसंधान एवं छिने गये मोबाईल तथा हेलमेट के संबंध में पता करने तथा आरोपी गौरीशंकर सिंह का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुसंधानकर्ता, परि. एसआई ब्यूटी कुमारी दलबल के साथ बुधवार दोपहर तुरकौल गांव स्थित आरोपी गौरीशंकर सिंह के घर पर गए. उसी दौरान पुलिस बल को आरोपी के परिजनों ने घर घुसने से रोका. परि एसआई ब्यूटी कुमारी ने जब मोबाईल सौंपने बोली तो घर के महिला बहसबाजी करने लगी. जब पुलिस बल ने घर सर्च करने की बात कही, तो पड़ोस के झारखंड पुलिस का जवान नरेन्द्र सिंह हस्तक्षेप करने लगा. एवं महिला पुलिस पदाधिकारी ब्यूटी कुमारी के साथ धक्का-मुक्की किया. वहाँ मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने सूचना देकर अतिरिक्त बल मंगवाया. इसके बाद नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तारी का प्रयास किया गया. इस दौरान नरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की किया. हालांकि काफी मसक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया. वही अन्य आरोपी फरार हो गया. इस सबंध में परसबिगहा थाना (कांड सं0-120/25) में अलग से मामला दर्ज किया गया है. जिसमे नरेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, गौरीशंकर सिंह, गौरीशंकर सिंह की बहन एवं परिवार के 3-4 अज्ञात शामिल है. अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है
क्या है मामला
लघु सिंचाई प्रमंडल के कनीय अभियंता पल्लवी जोशी के लिखित आवेदन पर परसबिगहा थाना (कांड सं0-119/25) में 24 मई को गौरीशंकर सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया था. प्राथमिकी में गौरीशंकर सिंह पर कनीय अभियंता पल्लवी जोशी के साथ छेड़खानी करने तथा उनके साथ के विभागीय व्यक्ति के साथ मारपीट करने तथा मोबाईल, हेलमेट छिन लेने का आरोप लगाया गया.
