Ranchi: रांची के धमधमिया के जंगली इलाके से लोडेड हथियार के साथ देवा जी दस्ता के सक्रिय सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खलारी थाना क्षेत्र के जी टाईप में रहने वाले गिरफ्तार आरोपी सलमान खान के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 8 एमएम का एक गोली, मोबाईल औऱ बाईक पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार 16 दिसंबर को चतरा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित खलारी क्षेत्र में उग्रवादियों ने लेवी के लिए दहशह फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए रांची एसएसपी के निर्देश पर खलारी डीएशपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम फायरिंग की घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की टीपीसी सीमांत जोन पिपवार-खलारी-बुढ़मू के सब जोनल कमांडर देवा जी दस्ता के सक्रिय सदस्य बाईक से कोयला कारोबारियों एवं ईट भट्ठा मालिकों से लेवी लेने के लिए धमधमिया क्षेत्र में आने वाले हैं. सूचना पर छापामारी दल धमधमिया के जंगली क्षेत्र में एम्बुस लगाकर एक उग्रवादी को लोडेड देशी कट्टा एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया. जबकी दो अन्य उग्रवादी घने जंगल का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार उग्रवादी सलमान खान से पुछने पर पता चला कि ये लोग प्रतिबंधित संगठन टीपीसी के सब जोनल कमांडर आदिल अंसारी उर्फ देवा जी दस्ता के सकिय सदस्य है. जो आदिल अंसारी उर्फ देवा जी के कहने पर क्षेत्र के ठीकेदारों, कोयला कारोबारियों एवं ईट भट्ठा मालिकों से रंगदारी लेते है. भागे दोनों उग्रवादियों की पहचान कर ली गयी है. खलारी थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना की जिम्मेवारी टीपीसी के सब जोनल कमांडर देवा जी ने लिया है.
