Patna: कालिया गैंग का सक्रिय अपराधी को हथियार के साथ सीतामढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विजय झा पुनौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर 1 देसी पिस्टल, 3 गोली और 110 ग्राम मादक पदार्थ पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम गुप्त सूचना के आधार पर विजय झा को पूछताछ के लिये पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान दिए गए स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एक देसी पिस्टल, तीन गोली तथा लगभग 110 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया. विजय झा विकास झा उर्फ कालिया गैंग से जुड़ा सक्रिय अपराधी है. विजय झा का आपराधिक इतिहास रहा है. विभिन्न थाना में पांच मामले दर्ज है.
