Ranchi: कोडरमा में अग्रसेन भवन गली से बाईक चोरी में शामिल आरोपी को तिलैया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तिलैया थाना क्षेत्र के झांझरी गली के रहने वाले आरोपी बंटी पाण्डेय के निशानदेही पर दो बाईक पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अग्रसेन भवन गली से अज्ञात चोरो ने चोरी की गई बाईक (JH-02T-5116) को लेकर मुमताज आलम के आवेदन के आधार पर तिलैया थाना (कांड सं0 371/25) में मामला दर्ज किया गया. इसी बीच कोडरमा एसपी को सूचना मिली कि चोरी में संलिप्त अपराधी को झांझरी गली तिलैया के आसपास देखा गया हैं. सूचना पर तिलैया थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम छापामारी करते हुए घटना में संलिप्त बंटी पाण्डेय को गिरफ्तार किया. आरोपी के निशानदेही पर चोरी की बाईक उसके घर से बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा बताया की वे अपनी बगैर रजिस्ट्रेशन की मोटरसाईकिल से रेकी कर चोरी किया था तथा अपने घर में छुपा कर रखा था.
