Ranchi: राजधानी रांची के बुंडू थाना क्षेत्र स्थित एदलहातु एनएच-33 के किनारे सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास लोडेड हथियार के साथ पकड़े गये आरोपी ने खुलासा किया गया है कि बरामद हथियार गैगस्टर प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गैग ने उपलब्ध कराया था. जमशेदपुर जिले के गोलमूरी थाना क्षेत्र के दुईलाइंगरी के रहने वाले गिरफ्तार आरोपी दशरथ शुक्ला के पास से 7.65 बोर का 3 लोडेड पिस्टल, 2 मैगजीन, एक एप्पल मोबाईल समेत तीन मोबाईल और बैग पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस को पुछताछ में आरोपी ने बताया कि सुजीत सिन्हा और प्रिस खान का गैंग हथियार है. 21 हथियार बबलू खान, मो शाहिद और अफरीदी को दिया था. उसी लॉट का 6 पिस्टल बबलू खान और मो अफरीदी ने दिया गया था. ताकि जमशेदपुर में रंगदारी का पैसा वसूल कर सके. तीन पिस्टल अपने तीन सहयोगियों को दिया था. जो कि सीतारामडेरा स्थित हरेराम सिंह के यहां रंगदारी वसूली के लिये फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. बचा तीन हथियार लौटाने आया था. इसी क्रम में पकड़ा गया. आरोपी ने पुलिस को कई लोगो के बारे में जानकारी दिया है. जिसका सत्यापन किया जा रहा है.

बुंडू स्थित सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास पकड़ा गया आरोपी

मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि रांची एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध आर्म्स के साथ ऐदलहातु एनएच-33 के किनारे सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास किसी को हथियार सप्लाई करने वाला है. सूचना पर बुंडू एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम तोरण द्वार के पास पहुँचकर घेराबंदी की. इसी क्रम में आरोपी बैंग लेकर आया. जैसे हीं पुलिस को देखा भागने लगा. जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया. पुछताछ करने पर बताया कि सभी हथियार सुजीत सिन्हा के गिरोह के सदस्य को देने के लिए आये थे. दशरथ शुक्ला का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध जमशेदपुर के गोलमुरी और साकची थाना में आठ मामला दर्ज है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *