Ranchi: मनरेगा के तहत निर्माण कार्य पूर्ण होने के बकाया भुगतान के लिए 6 हजार रुपये घुस लेते पंचायत सचिव को हजारीबाग एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित अलौन्जा खुर्द व हदारी के पंचायत सचिव रामेन्द्र कुमार सिन्हा को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर पीड़ित ओमप्रकाश मेहता ने एसीबी से लिखित शिकायत किया कि इन्हें मनरेगा योजना के तहत ग्राम-अलौन्जा कला में अपने जमीन पर टीसीबी निर्माण कार्य के लिए योजना मिला है. योजना का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. लगभग 25,500 रुपये का भुगतान हो चुका है. शेष 17,000 रुपये का भुगतान के लिए मास्टर रौल पर हस्ताक्षर करने के लिए पंचायत सचिव रामेन्द्र कुमार सिन्हा को दिये तो पंचायत सचिव के द्वारा बोला गया कि पहले जो भुगतान हुआ है उसका एवं अब जो भुगतान होगा उसका मिलाकर 6,000 रुपये दो तब आपका मास्टर रौल को आगे बढायेंगे और आपका शेष राशि का भुगतान करवायेंगे. आवेदन के आधार पर जब एसीबी जांच की तो रिश्वत माँगने की बात सत्य पाया गया. वही हजारीबाग एसीबी थाना (कांड सं0-02/2025) में आरोपी पंचायत सचिव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. शुक्रवार को हजारीबाग एसीबी की टीम की रामेन्द्र कुमार सिन्हा को पीड़ित से 6,000 रूपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
