Ranchi: हजारीबाग में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तीन हजार रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी डॉक्टर सतीश कुमार भुगतान के एवज में रिश्वत ले रहे थे. एसीबी की टीम गिरफ्तारी के बाद आरोपी डाक्टर के सरकारी आवास की तलाशी के क्रम में 2,38,500 रुपये नगद बरामद किया है.
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार उज्जवल कुमार सिन्हा ने हजारीबाग एसीबी से लिखित शिकायत की थी. जिस्मव बताया गया कि इनका डेटसन रेडीगो वाहन (JH01 DG/ 8944) का 14 मार्च 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण में ममता वाहन सेवा के लिए एमओयू हुआ था तब से ये अपने वाहन से उक्त केन्द्र में सेवा दे रहे थे. 20 अक्टूबर 2024 के बाद का बकाया भुगतान के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सतीश कुमार से आग्रह किया तो उनके द्वारा 5000 रू0 रिश्वत के रूप में मांग किया गया. आवेदन का सत्यापन के क्रम में आरोपी डॉ० सतीश कुमार के द्वारा परिवादी उज्जवल कुमार सिन्हा से 3000 रू० रिश्वत मांगे जाने की बात की पुष्टि हुई. इस संबंध मे हजारीबाग एसीबी थाना (कांड सं0-07/25) मामला दर्ज किया गया. मंगलवार को डॉक्टर सतीश कुमार को 3,000/ रू० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed