Patna: अररिया में हरिपुर चौक स्थित कमला नदी के पास से पिकअप में भैंस लोड कर रहे अपराधी को पकड़ने के दौरान युवक को गोली में शामिल एक अपराधी को नरपतगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी असलम महलगाँव थाना क्षेत्र के धनगामा का रहने वाला है. आरोपी के पास से 1 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार 25 सितंबर को मो0 हबीबुल्लाह ने नरपतगंज थाना में एक आवेदन दिया. जिसमे बताया गया कि 23 सितम्बर को करीब 10 बजे रात में खाना खाकर अपने घर में सोये हुए थे, करीब 12 बजे मेरा बड़ा भाई मो० सोहराब शौच करने बाहर निकला तो पाया की घर के गौहाल में बंधा एक भैंस गौहाल में नहीं हैं. इस बात की जानकारी मेरे भाई ने हमलोग को दी जानकारी मिलते ही गाँव के ग्रामीण के साथ मैं और मेरा बड़ा भाई भैंस खोजने निकले तो करीब 1:30 बजे रात में ग्राम हरिपुर चौक से पश्चिम कमला नदी के निकट एक पिकअप गाड़ी पर 4-5 अज्ञात अपराधी मेरे भैंस को पिकअप गाड़ी पर लोड कर रहा था. मेरा बड़ा भाई मो० सोहराब ने भैंस को पकड़ना चाहा तो अपराधी ने मेरे भाई को गोली मार दी एवं स्थानीय ग्रामीण पर भी गोली चलायी गोली की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग इकठ्ठा होने लगे तो सभी अपराधी भैस छोड़ कर भाग गए. जब हम लोग मो० सोहराब को अस्पताल ले गए वहां डाक्टरों ने उन्हें सीने पर गोली लगने से मृत घोषित कर दिया. आवेदन के आधार पर महलगाँव थाना में नरपतगंज थाना (कांड सं0-351/25) में मामला दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए इस घटना के मुख्य आरोपी असलम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में इसने अपराध को स्वीकार किया एवं अपने अन्य साथियो की संलिप्त होने की बात बताई है. शेष की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास है. उसके विरुद्ध अमोर व बैरगाछी थाना में पूर्व से मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed