Ranchi: डोभा में नहाने गए युवक की धारदार हथियार से हत्या में शामिल आरोपी दो भाई को खूंटी के मारंगहादा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार आरोपी में मारंगहादा थाना क्षेत्र के गाड़ामाड़ा नीचे टोली निवासी बुधराम मुण्डा उर्फ बुदु मुण्डा और उसका भाई अच्चु मुण्डा का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार पुलिस ने बरामद किया है. घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि 11 अप्रैल को मारंगहादा थाना क्षेत्र के ग्राम-गाड़ामाड़ा नीचे टोला के देशाउली डोभा में गांगु मुण्डा (मृतक) स्नान करने गया हुआ था. इसी क्रम में ग्राम-गाड़ामाड़ा नीचे टोला के बुधराम मुण्डा उर्फ बुदु मुण्डा व अच्चु मुण्डा लाठी एवं धारदार हथियार से वार कर गांगु मुण्डा को गम्भीर रूप से घायल कर पानी में फेंक दिया. जिससे उनकी मृत्यु हो गई. इस संबंध में मृतक की पत्नी के आवेदन पर मारंगहादा थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. अनुसंधान के क्रम दोनों नामजद आरोपी बुधराम मुण्डा उर्फ बुदु मुण्डा और अच्चु मुण्डा को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी भाई ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक के साथ जमीन विवाद चल रहा था. जिसको लेकर कोर्ट में केस चल रहा था.