Ranchi: दुमका के काठीकुंड थाना पुलिस ने महिला के हत्या में शामिल तीन आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया है. शिकार करने गए चार आरोपी महिला को अकेले देख दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, दुष्कर्म के दौरान मुंह दबाने से महिला की मौत हो गई. पुलिस तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी में बेटका हाँसदा, क्रिस्टोफर मुर्मू और सुनील हाँसदा का नाम शामिल है. सभी आरोपी काठीकुंड थाना क्षेत्र के झिल्ली का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर मृत्तिका का टुटा हुआ चुड़ी और चेकदार गमछा पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि एक आरोपी अबतक फरार है. गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए तुम का एसपी ने बताया कि 3 मार्च को काठीकुण्ड थाना क्षेत्र के भाँवरपाथर गांव स्थित नदी किनारे छोटी झाड़ी के पास मनोज राय की पत्नी अर्चना देवी के साथ अज्ञात अपराधियों ने दुष्कर्म करते हुए हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित मनोज राय के लिखित आवेदन पर काठीकुण्ड थाना (काण्ड संख्या–11/2025) अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.
मामले की गंम्भीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी टीम मानवीय स्त्रोत एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सुनील हाँसदा, बेटका हाँसदा और क्रिस्टोफर मुर्मू को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है. आरोपी के निशानदेही पर घटनास्थल से मृत्तिका का टुटा हुआ चुड़ी एवं गमछा बरामद किया गया. घटना में संलिप्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी किया जा रहा है.
