Gaya: गया के डुमरिया थाना पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फुफेरा भाई की पत्नी से प्रेम प्रसंग के वजह से युवक की हत्या की थी. गिरफ्तार आरोपी में इमामगंज थाना क्षेत्र के बहेरा निवासी अजय ठाकुर, डुमरिया थाना क्षेत्र के सिंधपुर फारन पर के रहने वाले छोटु कुमार और मिथिलेश कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक चाकू और मृतक का टुटा हुआ मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 21 अप्रैल को डुमरिया थाना को सूचना मिली कि ग्राम सिंघपुर में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में डुमरिया थाना (कांड संख्या-66/25) मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. वही इमामगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर घटना में संलिप्त तीन आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी छोटु कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक का इनके फुफेरा भाई अजय ठाकुर की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी कारण अपने भाई अजय ठाकुर के कहने पर योजनाबद्ध तरिके से इस हत्या कांड को अंजाम दिया.