Patna: 9 माह पूर्व प्रेम-प्रसंग में अपने पटना स्थित घर से भागकर एक युवक के साथ मंदिर में शादी करने वाली युवती को बरामद कर लिया गया है. शादी के बाद युवक बोला कि बखरी मे एक रिश्तेदार रहता है. उसी के घर पर रहेगें तब इन्हे नदैल घाट स्थित रिश्तेदार पिन्टू खलीफा के घर पर ले गया. अगले दिन युवक नाबालिग को छोड़कर जाते हुए कहा 1-2 दिन बाद आ जाऊगाँ. तीन-चार दिन के बाद इन्हे पता चला कि इसी घर वालो से 1 लाख रूपये में बेच दिया गया है. तथा उसे खरीदा गया है. उसके बाद से जबरदस्ती देह व्यापार का धंधा कराया जाने लगा. पुलिस छापेमारी के दौरान ही एक 12 वर्षीय नाबालिक बच्ची को भी घर से निकलकर भागने के क्रम में पकड़ा है. जिनसे पुछताछ करने पर बताया कि आर्केष्टा में डाँस कराने का काम कराया जाता है. तथा जो भी रूपया मिलता है उसे अपने माता-पिता को देती है.

देह व्यापार धंधे की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

बेगूसराय के बखरी थाना पुलिस को नदैल घाट मीरकलापुर में देह व्यापार चलाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना पर बखरी एसडीपीओ के नेतृत्व में पिन्टू खलीफा के घर पर पहुँचकर छापेमारी किया गया. मौके पर 1 महिला एवं 1 नाबालिक युवती मिली. महिला जागो देवी पिन्टू खलीफा की पत्नी है. वही युवती पटना की रहने वाली है, जिसे शादी कर 1 लाख में बेचा गया था. तलाशी में पिन्टू खलीफा के घर से देह व्यापार का धंधा चलाने से संबंधित सामाग्री व अन्य समान बरामद किया गया.
वही जागों देवी को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में महिला थाना (कांड सं0-23/25) मामला दर्ज किया गया है. वही अन्य आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed