Patna: चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले में कर्मी पर सख्ती करते हुए एक निलंबित कर दिया गया, जबकि दूसरे को सेवामुक्त कर दिया गया. दोनो के विरुद्ध अलग-अलग थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. राजनीतिक दल के चुनाव चिह्न अंकित झंडा दूसरे व्यक्ति को देने के आरोप में चौकीदार पर कार्रवाई की गई है. वही पार्टी विशेष के समर्थन में नारा लगाने के आरोप में सैप को सेवामुक्त कर दिया गया है. दोनो के विरुद्ध अलग-अलग थाना में मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मिडिया पर वायरल विडियो में चौकीदार एक विशेष राजनीतिक दल के चुनाव चिह्न अंकित झंडा दूसरे व्यक्ति को देते हुए दिख रहा था. एसएसपी ने मुफ्फसिल अंचल निरीक्षक से मामले का जांच कराया. जांच में आरोपी की पहचान चौकीदार दिनेश कुमार उर्फ दिनेश राय के रुप में हुई. जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसएसपी चौकीदार दिनेश कुमार उर्फ दिनेश राय को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही चौकीदार दिनेश कुमार उर्फ दिनेश राय के विरूद्ध अवतारनगर थाना (कांड सं0-289/25) में मामला दर्ज किया गया है.

वही सोशल मीडिया पर एक अन्य वायरल वीडियो में कुछ व्यक्तियों द्वारा एक पार्टी विशेष के समर्थन में नारा लगाया जा रहा था. वायरल विडियो में ईशुआपुर थाना में प्रतिनियुक्त ERSS के सैप चालक के होने की पुष्टि की गई. मढ़ौरा-2 एसडीपीओ विडियो की जांच पता चला कि वीडियो में नारे लगा रहे व्यक्ति सैप चालक उदय कुमार सिंह हैं, जो वर्तमान में ERSS इसुआपुर थाना में प्रतिनियुक्त हैं. एसएसपी ने सेवा से मुक्त करते हुए डायरेक्टर AWPO दानापुर को सैप चालक उदय कुमार सिंह का अनुबंध रद्द कर तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त करने का पत्र दिया. साथ ही संबंध में सैप चालक उदय कुमार सिंह के विरूद्ध मशरक थाना (कांड सं0-458/25) में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed