Patna: एक लाख रूपये का ईनामी वांछित अपराधी को एसटीएफ ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी के विरूद्ध सहरसा, दरभंगा एवं खगड़िया जिला के विभिन्न थानों में नक्सल कांड सहित हत्या, अपहरण, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के 15 मामले दर्ज है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने कर्नाटक पुलिस के सहयोग से पकड़ा है. पूर्व नक्सली मनोज सदा अलौली थाना (कांड संख्या-215/25) में दर्ज आर्म्स एक्ट में वांछित एवं एक लाख रूपये का ईनामी अपराधी है. मनोज सदा खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के पिपरपांती का रहने वाला है. कार्नाटक के रायचूर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर सोमवार को खगड़िया जिला के अलौली थाना को सुपुर्द किया गया.
खगड़िया और सहरसा में दो हत्याकांड में है आरोपी
कुख्यात अपराधी मनोज सदा खगड़िया और सहरसा में दो हत्याकांड में आरोपी है. वर्ष 2020 में सहरसा जिला के सलखुआ चिरैया थाना क्षेत्र के वेलादी निवासी रामानंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वर्ष 2025 में अलौली थाना क्षेत्र के अलौली निवासी परशुराम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. दोनों हत्याकांड में मनोज सदा शामिल था.
