Patna: पूर्णिया के जीतिया हाट में रंगदारी वसूली के दौरान हथियार लहराने का वायरल पर में शामिल आरोपी की पहचान करते हुए पुलिस हथियार, गोली के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी चंपानगर थाना क्षेत्र के जीतिया हाट धमैली नवासी सुभाष ऋषि और लंकेश कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 2 देशी कट्टा, 7 गोली, 1 पिस्टल, 4 मोबाईल और 13 खोखा पुलिस ने बरामद किया है.
घटना की जानकारी देते हुए बुधवार को पुर्णिया एसपी ने बताया कि चम्पानगर थाना के रात्रि गश्ती पदाधिकारी को व्हाट्सएप पर एक वीडियो के माध्यम से सूचना मिली कि दो संदिग्ध नाच में हथियार लेकर लहरा रहा है. प्राप्त वीडियो के संबंध में स्थानीय चौकीदार से संपर्क किया तो पता चला कि जीतिया हाट में सुभाष ऋषि व लंकेश कुमार वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों का भयादोहन कर रंगदारी वसूली जा रही थी. छापामारी दल के साथ घटनास्थल पर बुधवार को पहुँचकर दोनों आरोपी को हथियार, गोली समेत अन्य समान के साथ गिरफ्तार किया गया.
