Ranchi: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे नृशंस हत्या के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया. अमृतेश पाठक के नेतृत्व में शनिवार को राष्ट्र धर्म रक्षा मंच ने पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर प्रांगण से मेट्रो गली तक बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे नृशंस हत्या के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. अमृतेश पाठक ने कहा कि पिद्दी सा देश सारे मानवाधिकारों का धज्जियां उडा़ रहा है और हम और हमारी सरकार मौन है. विश्व में कहीं किसी दूसरे समुदाय पर अत्याचार होता है तो इस देश में आग लग जाती है लेकिन हिंदुओं के खिलाफ लगातार अत्याचार पर सब ख़ामोश है. मशाल जुलूस में भारी संख्या में युवाओं ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए केन्द्र सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ सीधे कार्यवाई की मांग की. मशाल जुलूस में सुनील साहु, मोहन पांडेय प्रवीण ओझा, गौरव जायसवाल, सुमन उरांव समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.
