Ranchi: रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित डिबडीह फ्लाईओवर के नजदीक कृष्णा ज्वेलर में साहेबगंज के चोर ने सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस चोरी के 1538.630 ग्राम चांदी के साथ सात आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी में राधानगर थाना क्षेत्र के तफाजुल शेख उर्फ लड्डू, सलमान शेख, दाऊद शेख, गुलाब मोहम्मद उर्फ मो० अली, मदन स्वर्णकार,
राजमहल थाना क्षेत्र के कमरून जमाल उर्फ मिथुन और अजय कुमार स्वर्णकार का नाम शामिल है. घटना की जानकारी देते है एसएसपी ने बताया कि 31-1 जनवरी की रात अज्ञात अपराधियों ने डोरंडा थाना क्षेत्र के डीबडीह फ्लाईओभर के पास श्री कृष्णा ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर जेवरात तथा नगद 12000 रूपये चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके संबंध में डोरण्डा थाना (कांड सं0-04/2025) में मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर साहेबगंज के राधानगर थाना एवं रांची में छापामारी कर 4 चोर को पकड़ा गया. आरोपी के निशानदेही पर 3 ज्वेलरी खरीददार को भी पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी किया हुआ जेवरात एवं सेंधमारी के लिये घटना में प्रयुक्त औजार एवं सीसीटीभी का डीभीआर बरामद किया गया. तफाजुल शेख उर्फ लड्डू के विरूद्ध कोटलपोखर थाना में, कमरूज जमाल उर्फ मियुन, उम्र करीब 36 वर्ष, पे0 समरुद्दीन शेख के विरुद्ध गोड्डा थाना में दो, सलमान शेख के विरुद्ध नामकुम थाना में एक मामला पूर्व से दर्ज है.
