Ranchi: चाईबासा के नूरधा जंगल में अभियान के दौरान सांप के डंसने से जवान की मौत हो गई है. घने जंगलों में जवानों के समक्ष इसका खतरा हमेशा रहता है. सांप काटने के बाद प्राथमिक उपचार के बाद बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी. हालांकि इसी क्रम में जवान की मौत हो गई. जवान की पहचान संदीप कुमार के रुप में की गई है. जो यूपी के देवरिया जिले का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक देर रात चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र स्थित नूरधा जंगल में अभियान के दौरान 209 कोबरा बटालियन के कांस्टेबल संदीप कुमार सांप के काटने से इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए. पोस्टमार्टम के बाद सम्मान के साथ श्रद्धाजलि दी जाएगी.
