Delhi: देश की राजधानी में लाल किले के नजदीक कार में जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है. वही कई लोग घायल हो गए है. घायलों को नजदीकी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. मौत का अंकड़ा बढ़ने का अनुमान है. धमाका इतना तेज था कि करीब आधा दर्जन गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. अबतक के जांच में पता चला है कि दिल्ली में लाल किले के पास इको वैन में जोरदार धमाका हुआ, धमाका के बाद आसपास अफरातफरी मच गई है. धमाका हाई इंटेंसिटी का था. इस ब्लास्ट में आस पास की स्ट्रीट लाइट भी टूट गई है. धमाके के बाद आसपास खड़ी गाड़ियों के भी शीशे टूटे है. धमाके के समय आसपास काफी भीड़ थी. धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. आज ही दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसी पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
वही सूचना मिलते है फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जो आग पर काबू पाने का प्रयास में जुट गई है. दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया है. जांच एजेंसी पता लगा रही है कि यह ब्लास्ट किस तरह का है. धमाका कार में लगी सीएनजी से हुआ या फिर किन्हीं अन्य वजहों से, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया. बड़ी साजिश की आशंका भी जताया जा रहा है. घटनास्थल के नजदीक स्थित चांदनी चौक मार्केट को बंद कर दिया गया है. साथ ही लाल किले के आसपास के सड़कों को बंद कर दिया गया है.
