Ranchi: पाकुड़ का कुख्यात अपराधी अपने सहयोगी के साथ पकड़ा गया है. एक दिन पूर्व पुलिस पर हमला कर फरार हुआ था. गिरफ्तार अपराधी में टाउन थाना क्षेत्र के शिवतल्ला निवासी मंजीत मुर्मू और महेशपुर थाना क्षेत्र के कोलाबाड निवासी कोलेश हॉसदा का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 1.19 लाख रूपया नगद, लोडेड देशी कट्टा, 2 मोबाईल , टाउन थाना क्षेत्र में आरोपी मंजारूल के साथ लुटे गये सोने के कान का बाली और बाईक पुलिस ने बरामद किया है. मंजीत मुर्मू अपने गिरोह में नये नये सदस्यों को शामिल कर राहगीर, सीएसपी संचालक तथा कारोबारियों का रेकी कर देशी कट्टा का भय दिखाकर लूट-पाट की घटना को अंजाम देता है. पाकुड़, दुमका तथा अन्य सीमावर्ती जिला में वारदात को अंजाम देता है. मंजीत मुर्मु के विरुद्ध विभिन्न थाना में 23 मामला दर्ज है. वही उसके सहयोगी कोलेश हंसदा के विरुद्ध 2 मामला दर्ज है.
मंजीत मुर्मू का पहचान के दौरान सहयोगी ने किया हमला
पुलिस शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए पाकुड़ एसपी ने बताया कि 12 सितंबर को अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बोका मोड़ के पास एक बाईक सवार राहगीर से 3 अज्ञात अपराधी देशी कट्टा का भय दिखाकर करीब 3 लाख रूपये लुट की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में अमड़ापाड़ा थाना (कांड सं0-62/25) में मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन के लिये महेशपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह का पता लगाया गया, जिसमे कुख्यात अपराधी मंजीत मुर्मू के शामिल होने का पता चला. बीते गुरुवार को संध्या करीब 6.30 बजे महेशपुर एसडीपीओ ने लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी को सूचना दिया कि मंजीत मुर्मू का गिरोह सिमलजोडी गांव में भ्रमणशील है. सूचना पर पुलिस सिमलजोडी गांव पहुंची. तथा सूचना के अनुसार निर्धारित स्थान पर पहुँचकर मंजीत मुर्मू के फोटो से मिलान पहचान किया गया. उसके साथ एक अन्य सहयोगी रड एवं पंच से पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. और अंधेरे एवं जंगल का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर भाग गया. मौके पर मौजूद अन्य पुलिस बल घायल पुलिस पदाधिकारी को ईलाज के लिये अस्पताल भेजा गया.
महेशपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल को सूचना मिली कि मंजीत मुर्मू का गिरोह पुनः ग्राम-सिमलजोडी से ग्राम-लबदा की ओर जाने वाला है. सूचना पर छापामारी दल जामकुंदर के पास रेकी कर टर्निंग के पास आरोपी का इंतजार करने लगा. थोड़ी ही देर में संध्या करीब 6.30 बजे एक बाईक पर सवार दो संदिग्ध को पुलिस रुकने का इशारा किया तो दोनो भागने लगा. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिसकी पहचान मंजीत मुर्मू तथा कोलेश हाँसदा के रूप में की गई. तलाशी करने पर मंजीत मुर्मू के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 5000 नगद, एक स्मार्ट फोन, दो अतिरिक्त गोली बरामद हुआ तथा कोलेश हॉसदा के पास से 6000 नगद, एक पंच फाईटर, 4 गोली और घटना के समय मौजूद मोबाईल बरामद हुआ. आरोपी स्वीकारोक्ति में अमड़ापाड़ा थाना में हुए लूट कांड के साथ अन्य कई काड़ो में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया.
