Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मधुबनी जिला के झंझारपुर प्रखण्ड के अररिया संग्राम स्थित दुर्गा मंदिर के निकट आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अगले 5 वर्षों (2025-2030) में कई कार्य कराये जायेंगे. सरकार द्वारा चारों कार्यकाल में हर क्षेत्र में काम हुआ है. अब विकास की गति को और तेज किया जायेगा. केन्द्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. अगले 5 वर्षों के लिए सात निश्चय 3 का गठन किया गया है. राज्य की प्रति व्यक्ति औसत आय को दोगुना किया जायेगा तथा इसके लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर महिला को 10 हजार रूपये दिये गये हैं. जिनका रोजगार अच्छा चलेगा उन्हें 2 लाख रूपये तक की सहायता दी जायेगी. अगले 5 वर्षों में युवाओं को 1 करोड़ नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराये जाएंगे. इसके लिए नये युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का गठन किया गया है. समृद्ध उद्योग सशक्त बिहार अगले 5 वर्षों में उद्योग लगाने पर पूरा जोर दिया जायेगा. सभी जिलों में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जायेगी. नये बड़े उद्योगों के लिए मुफ्त भूमि एवं अनुदान दिया जा रहा है. पुरानी बंद चीनी मिलों को चालू किया जायेगा. कृषि में प्रगति प्रदेश की समृद्धि- कृषि विकास के लिए पहले से ही काफी काम किया गया है. इस काम में और तेजी लाने के लिए एक नये बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम की स्थापना की गयी है. मखाना के उत्पादन को और बढ़ावा दिया जायेगा. डेयरी एवं मछली पालन पर विशेष जोर दिया जायेगा. उन्नत शिक्षा उज्ज्वल भविष्य- राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक प्रखंड में आदर्श विद्यालय एवं डिग्री कॉलेज खोला जायेगा. एक नये एजुकेशन सिटी का निर्माण कराया जायेगा. सुलभ स्वास्थ्य-सुरक्षित जीवन- स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए जिला एवं प्रखंड के अस्पतालों को विशिष्ट चिकित्सा केन्द्र बनाया जायेगा. राज्य में प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों की स्थापना के लिए प्रोत्साहन दिया जायेगा. सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने की नीति लायी जायेगी. मजबूत आधार आधुनिक विस्तार- आधारभूत संरचनाओं को बेहतर किया जायेगा. सबका सम्मान-जीवन आसान (Ease of Living)- आधुनिक तकनीक तथा अच्छे प्रशासन के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों के जीवन को आसान बनाया जायेगा. हमारा राज्य लगातार विकास कर रहा है. इन दिनों काम को और आगे बढ़ाया गया है. अगले 5 वर्षों में और ज्यादा काम होगा जिससे बिहार काफी आगे बढ़ेगा.

वर्ष 2024 के दिसम्बर एवं 2025 के जनवरी, फरवरी माह में मैंने प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों में जाकर विकास कार्यों को देखा और जो कमी रही उसे पूरा करने के लिए मधुबनी जिले की 7 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी, जिन पर काम चल रहा है, जिन्हें शीघ्र पूरा किया जायेगा. कमला नदी को पुरानी कमला एवं जीवछ नदी से जोड़ा जा रहा है. मिथिला हाट का और विस्तारीकरण किया जा रहा है. मधुबनी में नये बस अड्डे का निर्माण कराया जा रहा है. मधुबनी रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है. फुलहर स्थान को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किया जा रहा है. लौकही में औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है. पश्चिमी कोसी नहर का विस्तारीकरण किया जा रहा है. सात निश्चय-3 के तहत अगले 5 वर्षों 2025 से 2030 के बीच में मधुबनी जिले में अनेक काम कराये जायेंगे. रोजगार के लिए जिले की 7 लाख 42 हजार महिलाओं को 10 हजार रूपये के हिसाब से राशि दी जा चुकी है. इन्हें रोजगार आगे बढ़ाने के लिए 2 लाख रूपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जायेगी. मधुबनी जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कर नये उद्योग लगाये जाएंगे. डेयरी को बढ़ावा देने के लिए जिले के 1 हजार 124 गांवों में दूध उत्पादन समितियों का गठन तथा सभी 399 पंचायतों में सुधा दूध बिक्री केंद्र खोला जायेगा. सभी 21 प्रखंडों में आदर्श विद्यालय तथा डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. सभी 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को विशिष्ट अस्पताल तथा मधुबनी सदर अस्पताल को अति विशिष्ट अस्पताल बनाया जायेगा. मधुबनी जिले में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जायेगी. सबका सम्मान-जीवन आसान निश्चय के तहत कठिनाइयों को दूर कर लोगों के लिए सरकारी सुविधाएं प्राप्त करना आसान बनाया जायेगा. इन कामों से जिले का पूरे तौर पर विकास होगा. केन्द्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. अब बिहार बहुत आगे बढ़ेगा और देश के विकसित राज्यों में शामिल हो जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed