Ranchi: कुडू-चंदवा मार्ग में केरवाडी शिव मंदिर के पास 1 लाख का इनामी नक्सली को हथियार के साथ लोहरदगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दस्ता सदस्य पकड़े गए नक्सली फरवरी 2022 पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ के साथ दिसम्बर 2022 में बगडू थाना क्षेत्र के कोरगो गांव में मुठभेड़ में शामिल है. सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के हेसाग निवासी गिरफ्तार भाकपा माओवादी के नक्सली राजा हेमंत असुर उर्फ राजन असुर उर्फ राजा उर्फ राजन खेरवार के पास से 1 देशी कट्टा और 8 एमएम का 10 गोली पुलिस ने बरामद किया है. राजा हेमंत असुर के विरुद्ध लोहरदगा, लातेहार और गुमला के विभिन्न थाना में 19 मामला दर्ज है. लोहरदगा के पेशरार, जोबांग, बगडू और कुडू थाना में 8, लातेहार चन्दवा और बालूमाथ थाना में 4 और गुमला जिला के करूमगढ़ एवं घाघरा थाना में 7 मामला दर्ज है.

संगठन के विस्तार के लिए हथियार के साथ जाने की मिली थी सूचना

बुधवार को जानकारी देते हुए लोहरदगा एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भाकपा माओं नक्सली संगठन के रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू (15 लाख ईनामी) एवं दस्ता सदस्य 1 लाख के इनामी राजा हेमंत असुर उर्फ राजन असुर उर्फ राजा उर्फ राजन खेरवार चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला बांझीटोली से होकर कुडू थाना क्षेत्र के ग्राम चुल्हापानी की ओर संगठन के विस्तार के लिए हथियार के साथ जा रहा है. सूचना पर किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर के नेतृत्व में एक टीम गठन कर रात में एक विशेष अभियान चलाया गया. गठित टीम कुडू चंदवा मार्ग के जंगली क्षेत्र में केरवाडी शिव मंदिर के पास की घेराबन्दी कर छापामारी किया. छापामारी के क्रम में राजा हेमंत असुर उर्फ राजन असुर उर्फ राजा उर्फ राजन खेरवार को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर देशी कट्टा और गोली बरामद किया गया. इस संबंध में कुडू थाना (काण्ड सं0-125/25) में मामला दर्ज किया गया. है. 1 लाख ईनामी दस्ता सदस्य राजा हेमंत असुर कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. वर्ष 2021 में हेन्देहास पुल सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में लेवी के लिए पर्चा दिया था. वर्ष 2022 नवम्बर माह में चन्दवा कटपुलिया के पास स्थित डगडगी पूल तीसरी रेलवे निर्माण कार्य में लगे 10-12 गाड़ीयों में आगजनी की घटना में शामिल था. वर्ष 2023 जनवरी माह कुडू थाना बस स्टेंड में मुर्गा दुकान वाले को हत्या की नीयत से गोली मारा था. वर्ष 2023 लपरा रेलवे पुल में हाईवा एवं कार में आगजनी की घटना में शामिल था. वर्ष 2023 अगस्त माह में चन्दवा थाना अन्तर्गत जमवारी गॉव के प्रदुमन यादव की हत्या किया था. वर्ष 2024 फरवरी माह में सुन्दरू सरना टोली में रोड निर्माण में लगे जेसीबी गाड़ी में गोली चलाने की घटना में शामिल था. वर्ष 2024 में दुधीमाटी पुल में, ललकीटॉड चन्दवा में पुल निर्माण, बेतर चेकडेम  में लेवी के लिए पर्चा दिया था. वर्ष 2025 में माह मार्च-अप्रैल में गोली कुन्दो निर्माणाधीन स्कूल में लेवी के लिए पर्चा दिया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed