Ranchi: आमतौर पर कही कोई समान किसी के हाथ लग जाए तो लोग चुपके से रख लेते है. लेकिन कुछ लोग आज भी ईमानदारी से सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते है. ऐसा ही वाकया पलामू में देखने को मिला है. जब एक व्यक्ति को पलामू किला के पास मोबाईल मिला तो उसने तुरंत थाने को सौपा दिया. पुलिस उसकी इमानदारी देखा तो सम्मानित किया.
किशुनपुर में इलेक्ट्रिक दुकान चलाने वाले नारद कुमार मेहता ने अपनी ईमानदारी और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है. बीते गुरुवार को को नारद कुमार मेहता को पलामू किला के पास एक मोबाइल फोन मिला. उन्होंने बिना किसी विलंब के उक्त मोबाइल फोन को किशुनपुर ओपी में जमा कर दिया. पुलिस मोबाईल के वास्तविक मालिक रामकिशन यादव से संपर्क कर ओपी बुलाया. जहाँ सत्यापन के उपरांत मोबाइल फोन को जिम्मेनामा पर सुपुर्द कर दिया. वही इस अवसर पर नारद कुमार मेहता को उनके ईमानदार एवं प्रेरणादायक कार्य के लिए पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. ओपी प्रभारी ने कहा कि नारद कुमार मेहता का यह कार्य समाज में सच्चाई, ईमानदारी और पुलिस-जन सहयोग की मिसाल है, जो अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा.
