Patna: रेलवे स्टेशन से खानाबदोश का गायब बच्चा पुलिस ने बरामद करते हुए तीन महिला समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर से 3.50 लाख में बच्चा सौदा हुआ था. गिरफ्तार आरोपी में समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो निवासी अनील कुमार साह, पत्नी गुड़िया देवी, मुन्नी कुमारी, वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के अर्जुन कुमार, रहिमापुर निवासी सोनू कुमार सिंह और सदर थाना क्षेत्र के चकनौर निवासी किरण देवी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर अपहृत बच्चा मो० फहिम उर्फ राजाबाबू, दो संदिग्ध मोबाईल औऱ संदिग्ध कपड़ा पुलिस ने बरामद किया है. वी समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी आरोपी डॉ० अविनाश कुमार फरार चल रहा है. जिसकी तलाश की जा रही है.
नीद खुला तो देखा बच्चा गायब
मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी ने बताया कि हाजीपुर रेल थाना (कांड सं0-158/25) में सुमित कुमार (घुमंतु/खानाबदोश) के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें बताया गया कि 3 अक्टूबर की रात हाजीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं0-01 के दक्षिणी छोर पर लिफ्ट के पास ये अपनी पत्नी एवं तीन बच्चें के साथ सोये थे. अगले दिन सुबह करीब 5.50 बजे जब नींद खुला तो देखा कि इनके तीन बच्चे में से एक बच्चा मो० फहिम उर्फ राजाबाबू गायब है. बच्चे की बरामदगी के लिए एसआईटी का का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज में एक पुरूष एवं एक महिला की संलिप्तता सामने आया. आरोपित महिला एवं पुरूष के गतिविधि के निर्धारित समय व स्थान पर तकनीकी अनुसंधान डम्प डाटा लिया गया. डम्प डाटा में संदिग्ध नम्बर के सीडीआर, एसडीआर एवं ओएसआईएनटी सोर्स से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर बच्चे को ले जाने वाले पुरूष अर्जुन कुमार का पहचान किया गया. एवं उसके नम्बर से संबद्ध नम्बरों की जांच के बाद संदिग्ध महिला किरण देवी को सत्यापन करते हुए गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर सोनू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. सोनू कुमार सिंह ने बताया कि बच्चा को अनील कुमार साह, पत्नी गुडिया देवी और मुन्नी कुमारी के पास से बरामद किया गया.
संतानविहीन दंपत्ति से किया था सौदा
पूछताछ करने पर सोनू कुमार सिंह ने बताया कि शाहपुर पटोरी के डॉ० अविनाश कुमार एवं उनकी सहयोगी मुन्नी कुमारी के कहने पर 350,000 रूपया में सौदा किया गया. अर्जुन कुमार को बच्चा लाने के लिए 120,000 रूपया देकर बच्चा के लिए बोला गया था. सोनू कुमार को 130,000 हिस्सा मिला. डॉ० अविनाश कुमार की सहयोगी महिला मुन्नी कुमारी के ग्रामीण अनील कुमार साह, उसकी पत्नी गुड़िया देवी संतानविहीन थे उनसे डॉक्टर से बात कराकर करीब 350,000 रूपया में सौदा किया था. गुड़िया देवी ने यूपीआई के माध्यम से एवं कुछ नगद रूपया डॉ० अविनाश कुमार को भुगतान किया था.
