Patna: खगड़िया में मथार बहियार स्थित गंगा नदी के नजदीक चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का एसटीएफ और मुफ्फसिल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में उद्भेदन किया है. पांच आरोपी को हथियार समेत निर्माण सामग्री गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वरदह निवासी मो० तबरेज उर्फ तम्मों, उसका भाई मो० रिंकू उर्फ फैयाज, मो० आफताब आलम, मो० वसीम और तौफिर वार्ड नं-9 के रहने वाले उमेश कुमार यादव का नाम शामिल है. मौके पर से 4 देशी पिस्टल, 10 खाली मैगजीन, 8 साईकिल का फोक, 2 ड्रील मशीन, 25 रेती, 1 देशी कट्टा, 6 बेस मशीन, 2 बाइस, 9 हेक्सा ब्लेड, 2 हथौड़ा 15 वर्मा एवं अन्य उपकरण पुलिस ने बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए खगड़िया एसपी ने बताया कि तस्करी के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी है. इसी क्रम में मुफ्फसिल थाना पुलिस, एसटीएफ एवं आर्म्स सेल के संयुक्त कार्रवाई में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मथार बहियार स्थित गंगा नदी के नजदीक छापामारी किया गया. छापेमारी के क्रम में हथियार निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों को बरामद करते हुए 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना (कांड सं0-169/25) में मामला दर्ज किया गया है. अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. वही गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
