Patna: मधेपुरा के लक्ष्मीपुर में दयानंद मंडल के घर चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस खुलासा किया है. वही लक्ष्मीपुर वार्ड नं.-5 के रहने वाले दयानंद मंडल को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर से एक देशी कट्टा, एक अर्थनिर्मित पिस्टल मैगजीन सहित, एक भट्ठी, ड्रील मशीन, इलैक्ट्रिक ड्रील मशीन, भुआस, रेती, हपसा ब्लेड, पिलास, चिमटा, हथौड़ी, छेनी, अर्धनिर्मित बैरल और अर्धनिर्मित बट पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मधेपुर एसपी के निर्देश पर हथियार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुप्त सुचना मिली कि बिहारीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर लालचंद वार्ड न० 05 निवासी दयानन्द मण्डल अपने घर में अवैध हथियार निर्माण कर बेचने का काम करता है. सुचना के उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में दयानन्द मण्डल के घर से एक अर्धनिर्मित लोहे का पिस्टल मैगजीन सहित, एक लोहे का देशी कट्टा, पांच अर्धनिर्मित बैरल एवं अन्य अवैध हथियार निर्माण करने वाला सामग्री के साथ दयानन्द मण्डल को पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी ने अवैध हथियार खरीद-बिक्री एवं विनिर्माण करने में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. इस संबंध में बिहारीगंज थाना (कांड से 493/25) में मामला दर्ज किया गया है.
