Ranchi: धनबाद के महुदा में पुलिस व एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. महुदा थाना क्षेत्र की सिंगड़ा बस्ती स्थित एक झोपड़ी में चल रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन धनबाद पुलिस व बंगाल एटीएस ने दर्जनों निर्मित व अर्धनिर्मित पिस्तौल, गोली, सठियार बनाने की सामग्री सहित अन्य सामान बरामद किया. वही मिनी गन फैक्ट्री के संचालक मुर्शीद अंसारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक बंगाल पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंगड़ा बस्ती में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन मुंगेर के कारीगरों की मदद से हथियार बनाकर सप्लाई किया जा रहा है. सूचना पर बंगाल एटीएस एवं धनबाद पुलिस की संयुक्त टीम मुर्शिद अंसारी के घर को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. घर खुलवाया तो झोपड़ी में पिस्तौल बनाने का काम चल रहा था. मौके पर पांच लोगो को पुलिस ने दबोच लिया.
