Ranchi: चाइबासा के जीम्कीइकीर जंगल मे पुराने नक्सल डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत अन्य समान सुरक्षाबलों ने बरामद किया है. चाईबासा में नक्सलियों की विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान टोन्टो थाना क्षेत्र स्थित जंगल मे नक्सलियों के हथियार व गोला-बारूद छुपाकर रखने की सूचना मिली. सूचना पर टोन्टो थाना सरजामबुरू, जीम्कीइकीर के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान जीम्कीइकीर के जंगल में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये विस्फोटक एवं अन्य सामग्री एक पुराने नक्सल डम्प से बरामद किया गया. इनमे 28 पीस तैयार आईईडी, 23 डेटोनेटर, 25 किग्रा यूरिया, 1 किग्रा गन पाउडर, 50 पीस स्विच, 250 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 150 मीटर सेफ्टी फ्यूज, 1 पीस सिंटेक्स और अन्य दैनिक उपयोग के समान बरामद किया गया. बरामद विस्फोटको को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर ही बम निरोधक दस्ता के मदद से नष्ट कर दिया गया. नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया. अन्य समान को जप्त किया गया.
