Ranchi: पुलिस मुख्यालय में लंबित जन शिकायतों के समाधान के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. डीजीपी तदाशा मिश्रा ने जन शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है. राज्य के विभिन्न जिलों से पुलिस मुख्यालय को पूर्व से प्राप्त लगभग 500 से 600 जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण एवं त्वरित सामाधान को प्राथमिकता देते हुए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति के अध्यक्ष एडीजी अभियान टी० कंदसामी, सदस्य सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज,  आईजी मानवाधिकार क्रांति कुमार गड़िदेशी तथा डीआईजी कार्मिक सुरेन्द्र कुमार झा को बनाया गया है. डीजीपी ने निर्देश दिया कि गठित समिति, आम नागरिकों के प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उसका त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed