Ranchi: कोडरमा पुलिस ने चोरी की कई वारदातो को अंजाम देने वाले शातिर चोरो के एक गिरोह को पकड़ा है. पुलिस इनके पास से भारी मात्रा में चोरी के सामान, नगद समेत अन्य सामान बरामद किया है. आरोपी में दो सगा भाई भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपी में मरकच्चो थाना क्षेत्र के बेको निवासी प्रभु मलहार, विशाल मलहार, उसका भाई सचिन मलहार, मिथलेश मलहार, हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के लगनवा निवासी अरुण मलहार, रामु मलहार और मुन्ना मलहार का नाम शामिल है.
रविवार को घटना की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनजर जिला में विधि-व्यवस्था बनाये रखने तथा चोरी व अन्य आपराधिक घटनानओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में विशेष गश्ति बढ़ाने एवं अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया था. इसी क्रम में बीते रात को नवलशाही थाना पुलिस खटोलीया गांव के आस-पास रात्रि गश्ती की जा रही थी. गश्ती दल जब क्रेशर मंडी के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर एक बाईक सवार तीन संदिग्ध तेजी से भगाने लगा. तीनों संदिग्ध में शामिल प्रभु मलहार, विशाल मलहार व सचिन मलहार को पीछा कर पकड़ा गया. बाईक के बीच बैठे आरोपी के पास प्लास्टिक के बोरा में रखा हुआ सामानों को चेक किया गया तो उसमें ताला तोड़ने का उपकरण, दो बैट्री, नट भोल्ट, नट भोल्ट खोलने का अलग-अलग किस्म का औजार मिला. पुछ-ताछ करने पर आरोपी ने बताया कि तीनो मिलकर खटोलीया क्रेशर मंडी से चोरी किए हैं. बाईक भी चोरी की है. इसका उपयोग चोरी करने में आने जाने में करते हैं. तीनों से गहराई से पुछ-ताछ करने पर यह बतलाया गया कि इन लोगों के साथ 9 – 10 और लोग हैं, जो सभी अलग-अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम दिये हैं. आरोपी के जानकारी देने पर कोडरमा एसडीपीओ के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम मिथलेश मलहार, अरुण मलहार, रामु मलहार, मुन्ना मलहार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी का अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया, सभी आरोपी ने स्वीकार किया कि मरकच्चों, जयनगर, कोडरमा, नवलशाही थाना आदि क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी का सामान टाटा सफारी, पिकअप वाहन, टेम्पु, बाईक, चाँदी का आभुषण, नगद रुपया, मोबाईल तथा अन्य कई प्रकार के पीतल बर्तन, घंटी आदि अपने घरो में रखे है. आरोपी के निशानदेही पर घर से चोरी की सभी सामानों को बरामद किया गया. इस संदर्भ में नवलशाही थाना (कांड संख्या 87/25) में मामला दर्ज किया गया है.
पकड़े गये आरोपी के पास से इन सामानो की हुई बरामदगी
प्रभु मलहार, विशाल मलहार एवं सचिन मलहार के पास से 2 बैट्री, नटबोल्ट खोलने का औजार, ताला तोड़ने का उपकरण, बाईक (GJ 5DL- 6928), मोबाईल, 14 किग्रा का 1 गैस सेलेन्डर, 5 किग्रा का चुल्हा सहित 1 गैस सेलेन्डर, 2 किग्रा का चुल्हा सहित 1 गैस सेलेन्डर, 1 टांगी, 2 छेनी, 3 सड़सी, 2 रेती, टाटा सफारी ( JH01X-5852), TVS लुना, 5 किग्रा का चुल्हा सहित, 2 किग्रा का 1 गैस सेलेन्डर चुल्हा सहित, एक अन्य सेलेंडर, 6 हथड़ी, सबल, मोबाईल, टेम्पु (JH09X- 4424), 5 किग्रा का एक गैस सेलेन्डर चुल्हा सहित, 2 किग्रा का एक गैस सेलेन्डर चुल्हा सहित, टांगी, हथोड़ा, मोबाईल
अरूण मलहार, मुन्ना मलहार, मिथलेश मलहार, रामु मलहार के निशानदेही पर पीतल का डेक्ची, कटोरा, थाली, 50 पीस दीपक- पच्चास पीस, चाँदी का एक जोड़ा पायल, 2 पीस चैन, हसुली, हथकस, 9 नौ हजार रुपया, पिकअप (JH01R- 4226), बाईक (JH09H- 5939), मोबाईल, पीतल का 5 पीस कटोरा, 35 पीस थाली, 51 पीस दीपक, 8 पीस घंटी, 8300 रुपया, मोबाईल, बाईक (JH12P- 1637), पीतल का 31 पीस प्याला, 8 पीस लोटा, 2 पीस छनोटा, 2 पीस कटोरा, 1 पीस डेकची, 1 पीस गिलास, 3 पीस डब्बु, 2 पीस छोलनी, 2 पीस टीयूटर बाजा, 8400 रुपये, मोबाईल HUNDA SP-125 (JH02BT- 0574), पीतल का 34 पीस प्याला, 2 पीस लोटा, 2 पीस डब्बु, 2 पीस छनोटा, 2 पीस ब्लूटूथ, 2 चोगा, 2 पीस माइक, 3 पीस, 14 किग्रा का एक सेलेंडर, 8300, मोबाईल, बाईक (MH01RA-3935).
