Saharsha: ममता बनर्जी शासित पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार हो रहे हिंदुओं के प्रताड़ना एवं नरसंहार के विरोध में पैदल मार्च निकाला गया. शनिवार को सहरसा में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. इसके बाद बंगाल सरकार के खिलाफ शंकर चौक से थाना चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद कर पूरे बंगाल में शांति स्थापित कर हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की.
मौके पर पुनीत आनंद, मानस मिश्रा, शुभम आनंद, रोहित झा, दीपक ठाकुर, गोलू मिश्रा, केशव वत्स, मोनू मिश्रा, अमन आनंद, प्रिंस सिंह, नंदकिशोर झा सहित विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय रहे.
