Ranchi: जमशेदपुर के मानगो थाना में दो पक्ष के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस दौरान पुलिस से भी मारपीट कर रहे लोग उलझ गए. मारपीट और तोड़फोड़ को लेकर 13 नामजद और 10-15 अज्ञात के विरुद्ध मानगो थाना (कांड सं0-299/25) में मामला दर्ज किया गया है. वही सात आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आऱोपी में मो युनूस हुसैन उर्फ बब्लू, पुत्र मो शहनवाज हुसैन, श्यान अहमद, साद शाईद खान, असलम शाईद खान, इम्तियाज अहमद और अबुजर अकील का नाम शामिल है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रात करीब 21.20 बजे मानगो निवासी रहमत सईद खान 20-25 लोगो के साथ थाना पहुँच कर दूसरे पक्ष इम्तियाज अहमद के विरुद्ध थाना सिरिस्ता में बैठ कर शिकायत लिख रहा था. इसी बीच दूसरे पक्ष के इम्तियाज अहमद भी रहमत सईद खान पक्ष के लोगों के विरुद्ध अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचे. दोनों ही पक्ष एक दूसरे को देखकर मारपीट करने पर उतारू हो गए. तथा एक दुसरे के उपर जानलेवा हमला शुरू कर दिया. थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने शांत एवं नियंत्रित करने का प्रयास किया. किन्तु के लोग काफी उतेजित हो गये एवं पुलिस से ही उलझ गए. जिसके कारण थाना सिरस्ता में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सिरिस्ता कक्ष के सामान को भी नुकसान पहुँचा एवं सभी अस्त-व्यस्त हो गए. किसी तरह से स्थिति पर नियंत्रण किया गया. इसके पश्चात पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध 13 नामजद एवं अज्ञात 10-15 के विरुद्ध थाना परिषर में तोड़-फोड़ कर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत पुलिस कार्रवाई करते हुए 7 नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed