Patna: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार शनिवार को ने प्रगति यात्रा के क्रम में बेगूसराय प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन परिसर से बेगूसराय जिले को 56328.558 लाख रुपये की विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 641 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसमें 18128.666 लाख रुपये की 214 योजनाओं का उद्घाटन तथा 38199.892 लाख रुपये की 427 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. बेगूसराय जिले के साम्हो में डिग्री कॉलेज स्थापित किये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. इसके अलावे सिमरिया से लखमिनियों बलिया वाया बिन्दटोली गुप्ता लखमिनियों बांघ तक सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. कांवर झील का समेकित विकास होगा ताकि इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके. मिथिला हाट के तर्ज पर सिमरिया घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र के द्वितीय चरण का विकास किया जायेगा. तेघड़ा-मुबारकपुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण और बखरी से बहादुरपुर बार्डर तक नये बाईपास का निर्माण किये जाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है.
प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने बेगूसराय जिला के मटिहानी प्रखंड स्थित मनिअप्पा ग्राम पंचायत में 1 करोड़ 35 लाख 39 हजार 600 रुपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का रिमोट के माध्यम से उ‌द्घाटन किया. साथ ही मनरेगा द्वारा 9.69 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल परिसर का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन प्रांगण में जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया. अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने 4850 जीविका स्वयं सहायता समूहों के 56 हजार 260 दीदियों के लिए सामुदायिक निवेश निधि के तहत 48 करोड़ 50 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, 22 हजार 132 जीविका स्वयं समूहों की 2 लाख 43 हजार 452 दीदियों के लिए बैंक ऋण के तहत 603 करोड़ 61 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, 1897 सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों के जीविकोपार्जन निवेश निधि के लिए 9 करोड़ 30 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का निबंधन प्रमाण पत्र, सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को ई-रिक्शा की चाबी प्रदान किया. मनरेगा एवं पंचायती राज विभाग के अभिसरण से 146 लाख रुपये की लागत से तालाब सौंदर्याकरण सह सीढ़ी घाट के निर्माण कार्य का रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. इसके साथ ही ग्राम मनिअप्पा की वार्ड संख्या-5 स्थित मोचीटोला के समीप 9.31 लाख रुपये की लागत से चाइल्ड मनरेगा पार्क के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शुभारंभ किया. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. आईसीडीएस बेगूसराय द्वारा लगाए गए स्टॉल से बैलून छोड़कर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का मुख्यमंत्री ने संदेश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक, संबल योजना अंतर्गत बैटरी चलित ट्राई साइकिल की चाबी, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 128 लाभार्थियों को 2 करोड़ 56 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, बिहार लघु उद्यमी योजना के 70 लाभार्थियों को 70 लाख का सांकेतिक चेक, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत (स्वभाविक मृत्यु) का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत प्रदत बस की चाबी, 42 अनुग्रह अनुदान के लाभार्थियों को 1 करोड़ 68 लाख रुपये का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया.

मुख्यमंत्री ने बेगूसराय बाईपास (गुप्ता लखमिनिया बांघ) के प्रस्तावित चौड़ीकरण हेतु सिंहमा टी प्वाइंट से स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने 1053.33 लाख रुपये की लागत वाली 75 शैय्या वाले अनुमंडलीय अस्पताल, मंझौल का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया. इस क्रम में हरी झंडी दिखाकर 7 एंबुलेंस को अनुमंडलीय अस्पताल के लिए रवाना किया. मुख्यमंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल में संचालित होनेवाली ‘जीविका दीदी की रसोई का भी उद्घाटन किया.
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बेगूसराय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के 1841 लाख रुपये लागतवाले नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के परिसर से ही मुख्यमंत्री ने बेगूसराय जिला से संबंधित विभिन्न विभागों के विकासात्मक योजनाओं का समेकित रूप से रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed