Ranchi: एक दिन पूर्व जेल से निकले अपराधी पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम देने के लिए पिस्टल, चाकू लेकर घूम रहे दो अपराधी को कोडरमा के तिलैया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड के रहने वाले पियूष यादव और अभय कुमार उर्फ मिष्टी का नाम शामिल है.पुलिस पियूष यादव के पास से एक देशी पिस्टल व अभय कुमार उर्फ मिष्टी के पास से एक चाकू बरामद किया है. सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी ने बताया कि बीती रात सुचना प्राप्त हुई कि तिलैया थाना क्षेत्र स्थित देवी मंडप रोड में जेल से छुटे दो अपराधी पियूष यादव एवं मिष्टी कुमार पुरानी रंजीस को लेकर किसी के साथ मारपीट तथा अप्रीय घटना करने के फिराक में चाकू एवं पिस्टल लेकर घुम रहे है. सूचना पर तिलैया थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम अविलम्ब तत्परता पूर्वक कार्यवाई करते हुए दोनो आरोपी को देवी मंडप रोड बंगाली मोहल्ला से पकड़ा गया. अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल एवं एक चाकु बरामद किया गया है. इस संबंध में तिलैया थाना (कांड सं0-39/2025) में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पियूष यादव एक दिन (1 फरवरी) को ही जेल से जमानत पर निकला था. दोनों के विरूद्ध पूर्व से तिलैया थाना में करीब आधा दर्जन मामला दर्ज है.
